नागपुर हाईकोर्ट IPC की धारा 306 के तहत दर्ज FIR को रद्द कर दिया |

बेटी के द्वारा अपने माँ के लिए पिता से कृषि भूमि मे हिस्से के लिए बार -बार  मांग की थी | इस बात से तंग आकर पिता  ने आत्महत्या कर ली थी

क्या था मामला

क्या था मामला

लता प्रमोद डांगरे बनाम महाराष्ट्र राज्य

इस केस मे धारा 306 के तहत  (आत्महत्या का दुष्प्रेरण)   मामला दर्ज हुआ था |

क्या था मामला

क्या था मामला

लता प्रमोद डांगरे बनाम महाराष्ट्र राज्य

हमारा मानना है कि अपने पिता से पैसो की बार -बार मांग आत्महत्या के उकसावे के नियत से नहीं की जा रही थी

कोर्ट ने क्या बोला 

कोर्ट ने क्या बोला 

कोर्ट  ने माना कि बेटी द्वारा अपनी मां के लिए कथित तौर पर बार-बार की जाने वाली हिस्सेदारी की   मांग भारतीय दंड संहिता की धारा 306 को आकर्षित नही करती है

 आईपीसी की  धारा 306 क्या है?

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना / उकसाना

आईपीसी की धारा 306 की सजा कितनी है?

सजा - 10 वर्ष तक कारावास + आर्थिक दंड