EWS Quota : सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की पूरी

EWS Quota : सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की पूरी

EWS Quota : सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की पूरी

केस का नाम

केस का नाम

जनहित अभियान बनाम भारत सरकार WP55/2019

सुप्रीम कोर्ट ने 103 वें संवैधानिक संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर ली और फैसला सुरक्षित रख लिया है |

इस याचिका की सुनवाई 5 जजों की  पीठ ने की जो 7 दिनों तक चली

केंद्र सरकार ने 2019 में 103 वां संविधान संशोधन कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थाओं में 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया था |

EWS Quota क्या है 

EWS Quota क्या है 

केंद्र सरकर के इस संविधान संसोधन को कई आधारों पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी

क्या विवाद है  

क्या विवाद है