सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी न्यायालय मे चल रहे ज्ञानवापी केस की रोक लागने वाली याचिका को संज्ञान मे लेने से इंकार कर दिया |

यह याचिका वकील एमएम कश्यप के द्वारा दाखिल की गयी थी |

याची वकील ने कहा - सुप्रीम कोर्ट  के द्वारा 90 के दशक मे मंदिर मस्जिद की यथास्थिति बनाये रखने को कहा था परन्तु वाराणसी के कोर्ट मे चल रही सुनवाई sc  के आदेश का उल्लघंन है |

इस याचिका की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच ने की |

बेंच ने कहा सुनवाई से आपत्ति है तो आप हाई कोर्ट का रुख कर सकते है |

1991 मे पुजारियों ने ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा के लिए वाराणसी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और दावा किया था यह मस्जिद नही बल्कि विश्वनाथ मंदिर का ही एक हिस्सा है|

ज्ञानवापी (Gyanvapi Case)विवाद क्या है |