IPC की धारा 326 क्या है?

धारा 326 का अपराध बहुत ही गंभीर और बड़ा माना जाता है

खतरनाक हथियारो या साधनों द्वारा स्वेच्छा से गंभीर चोट  पहुंचाना

IPC की धारा 326 -

आजीवन कारावास या दस वर्ष तक  करावास  और आर्थिक दंड 

सजा-

यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है

यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है  

प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है। मध्‍य प्रदेश में सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है 

यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।  

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे

KANOONMITRA