IPC की धारा 506 क्या है ?
जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को चोट की या फिर जान से मरने की धमकी देता है तो उस पर IPC की धारा 506 लगती है |
सजा - 2 वर्ष तक का कारावास या आर्थिक दंड या दोनों।
आपराधिक धमकी
यदि धमकी मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने, आदि के लिए है।
सजा - 7 वर्ष तक कारावास या आर्थिक दंड या दोनों
यदि धमकी महिला पर अपवित्रता का आरोप लगाने के लिए हो तो
सजा - 7 वर्ष कारावास या आर्थिक दंड या दोनों
यह एक जमानती, गैर-संज्ञेय अपराध है
यह अपराध पीड़ित / चोटिल व्यक्ति द्वारा समझौता करने योग्य है।
कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे
CLICK HERE