IPC की धारा 124A क्या है ?

राजद्रोह

IPC की धारा 403

जो कोई बोले गए या लिखे गए शब्दों द्वारा या संकेतों द्वारा, या दृश्यरूपण द्वारा या अन्यथा भारत में विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घॄणा या अवमान पैदा करेगा, या पैदा करने का, प्रयत्न करेगा या अप्रीति प्रदीप्त करेगा, या प्रदीप्त करने का प्रयत्न करेगा

IPC की धारा 124A का अपराध

आजीवन कारावास से, जिसमें जुर्माना जोड़ा जा सकेगा या तीन वर्ष तक के कारावास से, जिसमें जुर्माना जोड़ा जा सकेगा या जुर्माने से दंडित किया जाएगा

IPC की धारा 124A की सजा 

IPC की धारा 124A का अपराध  संज्ञेय है

धारा 124A का अपराध अजमानतीय अपराध है।

धारा 124A का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

धारा 124A का  अपराध सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे