IPC की धारा 126 क्या है ?

भारत सरकार के साथ शांति का संबंध रखने वाली शक्ति के राज्यक्षेत्र में लूटपाट करना।

IPC की धारा 403

जो भी कोई भारत सरकार से मैत्री या शांति का संबंध रखने वाली किसी शक्ति के राज्यक्षेत्र में लूटपाट करेगा, या लूटपाट करने की तैयारी करेगा 

भारतीय दंड संहिता की धारा 126 के अनुसार

7 साल + संपत्ति को जब्त कर लेना + जुर्माना

IPC की धारा 126 की सजा 

IPC की धारा 126 का अपराध  संज्ञेय है

धारा 126 का अपराध अजमानतीय अपराध है।

धारा 126 का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

धारा 126 का  अपराध सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे