IPC की धारा 129 क्या है ?

लोक सेवक का उपेक्षा से किसी कैदी का निकल भागना सहन करना।

IPC की धारा 403

जो कोई लोक सेवक होते हुए और किसी राजकैदी या युद्धकैदी की अभिरक्षा रखते हुए उपेक्षा से ऐसे कैदी का किसी ऐसे परिरोध स्थान से जिसमें ऐसा कैदी परिरुद्ध है, निकल भागना सहन करेगा, 

भारतीय दंड संहिता की धारा 129 के अनुसार

तीन वर्ष सादा कारावास + आर्थिक दण्ड

IPC की धारा 129 की सजा 

IPC की धारा 129 का अपराध  संज्ञेय है

धारा 129 का अपराध जमानतीय अपराध है।

धारा 129 का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

धारा 129 का  अपराध प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे