सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी जब कि वह अधिकारी अपने पद-निष्पादन में हो, पर हमले का दुष्प्रेरण।
IPC की धारा 403
जो भी कोई भारत सरकार की सेना, नौसेना या वायुसेना के किसी अधिकारी, सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा किसी वरिष्ठ अधिकारी जो कि अपने पद-निष्पादन में है, पर हमले का दुष्प्रेरण करेगा,
भारतीय दंड संहिता की धारा 133 के अनुसार
3 साल + जुर्माना
IPC की धारा 133 की सजा
IPC की धारा 133 का अपराध संज्ञेय है
धारा 133 का अपराध अजमानतीय अपराध है।
धारा 133 का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।
धारा 133 का अपराध प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।