IPC की धारा 302 क्या है ?
IPC की धारा 302 -
जो भी कोई किसी व्यक्ति की हत्या करता है तो वह हत्या का दोषी होगा |
मृत्यु दंड या आजीवन कारावास + आर्थिक दंड
IPC की धारा 302 की सजा
यह एक संज्ञेय अपराध है
धारा 302 का अपराध गैर जमानतीय अपराध है।
यह अपराध पीड़ित / चोटिल व्यक्ति द्वारा समझौता करने योग्य नहीं है।
धारा 302 के अपराध का विचारण सत्र न्यायालय द्वारा किया जायेगा |
कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे
CLICK HERE