IPC की धारा 353 क्या है ?

IPC की धारा 353- एक लोक सेवक ( सरकारी सेवक)  को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल का हमला या उपयोग 

सजा - 2 वर्ष तक का कारावास या आर्थिक दंड या दोनों। 

आपराधिक बल /हमला 

यह एक संज्ञेय अपराध है

धारा 353 का अपराध गैर जमानतीय  अपराध है।

यह अपराध पीड़ित / चोटिल व्यक्ति द्वारा समझौता करने योग्य नहीं है।

धारा 353 के अपराध का विचारणीय  किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा किया जा सकता है।

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे