IPC की धारा 354 क्या है ?

IPC की धारा 354 - स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग करना

1 से 5 वर्ष कारावास + आर्थिक दंड 

IPC की धारा 354 की सजा 

यह एक संज्ञेय अपराध है

धारा 354 का अपराध गैर जमानतीय  अपराध है।

यह अपराध पीड़ित / चोटिल व्यक्ति द्वारा समझौता करने योग्य नहीं है।

धारा 354 के अपराध का विचारणीय  किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा किया जा सकता है।

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे