IPC की धारा 364 क्या है ?

IPC की धारा 364 हत्या करने के लिए  अपहरण या  व्यपहरण (Kidnapping)  करना|

 आजीवन कारावास या दस वर्ष का कठिन कारावास  + जुर्माना 

IPC की धारा 364 की सजा 

यह एक संज्ञेय अपराध है

धारा 364 का अपराध अजमानतीय  अपराध है।

धारा 364 का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

धारा 364 के अपराध अशमनीय और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे