IPC की धारा 396  क्या है?

IPC की धारा 396 के अनुसार, जब पांच या पांच से अधिक व्यक्ति संयुक्त होकर डकैती करते हैं, उनमें से कोई एक व्यक्ति डकैती  करने में ह्त्या कर देता है,तब उसे हत्या सहित डकैती कहा जाता है|

हत्या सहित डकैती क्या है?

IPC की धारा 396 में सजा -

मॄत्युदण्ड से ,या आजीवन कारावास, या दस वर्ष कठिन कारावास +  जुर्माने से भी दण्डनीय होगा

इस धारा का अपराध एक गैर-जमानती, अपराध है

धारा 396 का अपराध संज्ञेय अपराध है

 धारा 396 का अपराध अशमनीय और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

 धारा 396 का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।