IPC की धारा 401 क्या है?

IPC की धारा 401 का अपराध -

यह धारा अभ्यासतः चोरी या लूट करने के प्रयोजन से सहयुक्त घूमते-फिरते व्यक्तियों के गिरोह से संबंधित है

 7 साल  का  कठोर कारावास + जुर्माना 

IPC की धारा 401 में सजा -

धारा 401 का अपराध एक संज्ञेय अपराध है

यह एक गैर-जमानती अपराध है

धारा 401 का अपराध प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

इस धारा का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।