IPC की धारा 403 क्या है ?
IPC की धारा 403
जो कोई बेईमानी से किसी चल सम्पत्ति का गबन / दुरुपयोग करेगा या उसको अपने उपयोग के लिए संपरिवर्तित करेगा
दो वर्ष तक का कारावास + आर्थिक दण्ड या दोनों।
IPC की धारा 403 की सजा
यह एक गैर - संज्ञेय अपराध है
धारा 403 का अपराध जमानतीय अपराध है।
धारा 403 का अपराध पीड़ित व्यक्ति (जिसकी संपत्ति का गबन हुआ हो) के द्वारा समझौता करने योग्य है।
धारा 403 के अपराध किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।
कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे
CLICK HERE