जब किसी स्त्री को उसके पति या पति के नातेदार द्वारा मारपीट की जाती है तो धारा 498A के तहत मामला दर्ज किया जाता है |
भारतीय दंड संहिता की धारा 498A के अनुसार, जो कोई, किसी स्त्री का पति या पति नातेदार होते हुए, ऐसी स्त्री के प्रति क्रूरता करेगा |
1. दहेज की लगातार मांग से क्रूरता
2. वैवाहिक संबंधों द्वारा क्रूरता
3. बच्चों को ले जाकर क्रूरता
4. पत्नी को चोट पहुँचाना या मारना
क्रूरता के उदाहरण
3 साल + जुर्माना
IPC की धारा 498A की सजा
यह अपराध अजमानतीय है |
IPC की धारा 498A के अपराध में जमानत मुमकिन है या नहीं?
IPC की धारा 498A के अपराध में जमानत मुमकिन है या नहीं?
धारा 498A का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।
IPC की धारा 498A का अपराध
मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट
द्वारा विचारणीय है |