IPC की धारा 123 क्या है?

युद्ध करने की परिकल्पना को सुगम बनाने के आशय से छिपाना।

जो कोई भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करने की परिकल्पना के अस्तित्वों को, जो ऐसे युद्ध करने को सुगम बनाने के आशय से इस प्रकार छिपाए, या यह सम्भाव्य जानते हुए कि इस प्रकार छिपाकर ऐसे युद्ध करने को सुगम बनाए, किसी कार्य, या किसी अवैध लोप द्वारा छिपाएगा,

भारतीय दंड संहिता की धारा 123 के अनुसार,

IPC की धारा 123 सजा 

सजा - 10 वर्ष का कारावास   + आर्थिक दण्ड।

IPC की धारा 123 का अपराध एक संज्ञेय अपराध है

IPC की धारा 123 का अपराध एक संज्ञेय अपराध है

IPC की धारा 123 का अपराध एक गैर-जमानती अपराध है |

IPC की धारा 123 का अपराध एक गैर-जमानती अपराध है |

IPC की धारा 123 का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

IPC की धारा 123 का अपराध सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे