IPC की धारा 132 क्या है ? 

विद्रोह का दुष्प्रेरण यदि उसके परिणामस्वरूप विद्रोह हो जाए।

IPC की धारा 403

जो कोई भारत सरकार की सेना, नौसेना या वायुसेना के किसी अधिकारी, सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक द्वारा विद्रोह किए जाने का दुष्प्रेरण, जिसके परिणामस्वरूप विद्रोह हो जाए, करेगा,

भारतीय दंड संहिता की धारा 132 के अनुसार

मॄत्युदण्ड या उम्रकैद या 10 साल की सजा + जुर्माना

IPC की धारा 132 की सजा 

IPC की धारा 132 का अपराध  संज्ञेय है

धारा 132 का अपराध अजमानतीय अपराध है।

धारा 132 का अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

धारा 132 का अपराध सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है।

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे