भारत  सरकार के द्वारा नये अटॉर्नी जनरल के रूप मे वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणि को नियुक्त किया गया है

आर वेंकटरमणि को  केके वेणुगोपाल के स्थान पर नियुक्त किया गया है जिनका कार्यकाल 30 सितम्बर को सामप्त हो रहा है |

आर वेंकटरमणि  का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होगा |

आर वेंकटरमणि का जन्म पांडिचेरी  मे हुआ

वेंकटरमणि  दो बार विधि आयोग के सदस्य भी रहे |

आर वेंकटरमणि  ने तमिलनाडु बार काउंसिल  मे सर्बप्रथम वकील के रूप में नामांकन कराया

1997 में आर वेंकटरमणि सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित हुए |

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 के तहत राष्ट्रपति के द्वारा अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति की जाती है |