पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की आधी अवधि 10 साल है : बॉम्बे हाईकोर्ट

पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की आधी अवधि 10 साल है : बॉम्बे हाईकोर्ट

सुरेश काशीनाथ कांबले बनाम महाराष्ट्र राज्य(CRIMINAL APPEAL NO.272 OF 2017 )

केस का नाम

एक व्यक्ति को न्यायालय के द्वारा पोक्सो के अंतर्गत उम्रकैद की आधी सजा सुनाई थी जिसमे जेल के अधीक्षक द्वारा  एक पत्र संबोधित किया क्यों की उसमें निश्चित नही था आधा आजीवन कारावास कितने साल की सजा होगी

क्या था मामला  

क्या था मामला  

इस केस की सुनवाई न्यायमूर्ति सारंग वी कोतवाल ने की

न्यायमूर्ति ने कहा  - पोक्सो एक्ट मे आजीवन कारावास को एक्ट में कही परिभाषित नही किया गया है ,इसके लिए IPC की धारा 57 का अबलंम लेना होगा |

न्यायमूर्ति ने निष्कर्ष निकाला ipc की धारा 57 में आजीवन कारावास को 20 वर्ष के समतुल्य माना है इसलिये आजीवन कारावास का आधा 10 वर्ष होगा |

क्या कहती है भारतीय दंड संहिता की धारा 57

दण्डावधियों की भिन्नों की गणना करने में, आजीवन कारावास को बीस वर्ष के कारावास के तुल्य गिना जाएगा