.

जब आप एक पुलिस अधिकारी के समक्ष अपराध करते हैं पुलिस आपको बिना वारंट के अर्रेस्ट कर सकती है

जब पुलिस को एक विश्वसनीय जानकारी या शिकायत मिलती है कि आपने एक संज्ञेय अपराध किया है

अगर न्यायालय ने आपको एक उद्घोषित  अपराधी घोषित किया है;

अगर पुलिस ने आपको चोरी की संपत्ति के साथ पाया है या  पुलिस को  आप पर चोरी करने का संदेह है;

यदि आप एक पुलिस अधिकारी को परेशान करते हैं जो अपना कर्तव्य पूरा कर रहा है;

यदि आप हिरासत से भाग जाते हैं;

अगर आपको अतीत में किसी अपराध के लिए दोषी पाया गया था और रिहा किए गए अभियुक्तों से संबंधित नियमों का आपने उल्लंघन किया है।

यदि आप भारत के बाहर किये गये किसी अपराध में एक संदिग्ध व्यक्ति हैं और आप को  भारत वापस लाए जाने की संभावना हैं;

यदि आप पर सेना से भागने का संदेह है;

कानूनी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे