जो कोई पुरुष किसी स्त्री को उसको प्राइवेट कार्य करते देखता या फिर उसकी फोटो लेता है तो धारा 354C का मामला दर्ज होता है |
जो कोई पुरुष किसी स्त्री को उसको प्राइवेट कार्य करते देखता या फिर उसकी फोटो लेता है तो धारा 354C का मामला दर्ज होता है |
IPC की धारा 354C को कानूनी भाषा मे दृश्यरतिकता कहा जाता है
IPC की धारा 354C की परिभाषा - दृश्यरतिकता -कोई पुरुष, जो प्राइवेट कार्य में संलग्न स्त्री को उन परिस्थितियों में देखेगा या का चित्र खींचेगा, जहां उसे सामान्यता या तो अपराधी द्वारा या अपराधी की पहल पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा देखे न जाने की प्रत्याशा होगी, या ऐसे चित्र को प्रसारित करेगा |
धारा 354C के अंतर्गत पहली बार दोषी पाया जाता है तो उसे एक से 3 वर्ष तक के कारावास हो सकता है और जुर्माने |
IPC की धारा 354C की सजा
धारा 354C के अंतर्गत पहले भी दंडित किया जा चुका है और वह दुबारा उसी धारा 354C के अंतर्गत अपराध करता है 3 वर्ष से 7 वर्ष तक की सज़ा का पात्र होगा और जुर्माने
IPC की धारा 354C की सजा
प्रथम बार जमानतीय दूसरी बार अजमानतीय
IPC की धारा 354C के अपराध में जमानत मुमकिन है या नहीं?
IPC की धारा 354C के अपराध में जमानत मुमकिन है या नहीं?