Bare Acts

धारा 1 एससी एसटी एक्ट | Section 1 SC ST Act in Hindi

धारा 1 एससी एसटी एक्ट :-संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारम्भ-

(1) इस अधिनियम का संक्षिप्त नाम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 है।

(2) इसका विस्तार संपूर्ण भारत पर है।

(3) यह उस तारीख को प्रवृत्त होगा जो केन्द्रीय सरकार, राजपत्र में अधिसूचना द्वारा नियत करे।


Section 1 SC ST Act -“Short title, extent and commencement”–

(1) This Act may be called the Scheduled Castes and the Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989. 

(2) It extends to the whole of India .

(3) It shall come into force on such date as the Central Government may, by notification in the Official Gazette, appoint. 

धारा 1 एससी एसटी एक्ट