Bare Acts

धारा 41 विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप अधिनियम | धारा 41 यूएपीए एक्ट | Section 41 UAPA Act in hindi

धारा 41 यूएपीए एक्ट — संगम का बने रहना-

किसी संगम के बारे में, केवल उसके विघटन या नाम परिवर्तन के किसी औपचारिक कार्य के कारण यह नहीं समझा जाएगा कि वह विद्यमान नहीं रहा है, किन्तु वह तब तक विद्यमान बना रहा समझा जाएगा जब तक उसके किन्हीं सदस्यों के बीच ऐसे संगम के प्रयोजनों के लिए वास्तविक मेल बना रहता है ।


Section 41 UAPA Act — Continuance of association-

An association shall not be deemed to have ceased to exist by reason only of any formal act of its dissolution or change of name but shall be deemed to continue so long as any actual combination for the purposes of such association continues between any members thereof.


धारा 41 यूएपीए एक्ट