Bare Acts

धारा 51 एनडीपीएस एक्ट | धारा 51 नारकोटिक्स एक्ट | Section 51 NDPS Act in Hindi

धारा 51 एनडीपीएस एक्ट — दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के उपबन्धों का वारन्ट, गिरफ्तारी, तलाशी और अभिग्रहण को लागू होना –

दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का 2) के उपबन्ध जहां तक वे इस अधिनियम के उपबन्धों से असंगत नहीं है, इस अधिनियम के अधीन जारी किए गए सभी वारण्टों तथा की गई गिरफ्तारियों, तलाशियों और अभिग्रहणों को लागू होंगे ।


Section 51 NDPS Act — Provisions of the code of Criminal Procedure, 1973 to apply to warrants, arrests, searches and seizures —

The provisions of the Code of Criminal Procedure, 1973 (2 of 1974) shall apply, in so far as they are not inconsistent with the provisions of this Act, to all warrants issued and arrests, searches and seizures made under this Act.

धारा 51 एनडीपीएस एक्ट