Bare Acts

धारा 67 भारतीय साक्ष्य अधिनियम | धारा 67 साक्ष्य अधिनियम| Section 67 Indian Evidence Act in hindi

धारा 67 भारतीय साक्ष्य अधिनियम – जिस व्यक्ति के बारे में अभिकथित है कि उसने पेश की गई दस्तावेज को हस्ताक्षरित किया था या लिखा था उस व्यक्ति के हस्ताक्षर और हस्तलेख का साबित किया जाना–

यदि कोई दस्तावेज किसी व्यक्ति द्वारा हस्ताक्षरित या पूर्णतः या भागतः लिखी गई अभिकथित है, तो यह साबित करना होगा कि वह हस्ताक्षर या उस दस्तावेज के उतने का हस्तलेख, जितने के बारे में यह अभिकथित है कि वह उस व्यक्ति के हस्तलेख में है, उसके हस्तलेख में है।


Section 67 Indian Evidence Act – Proof of signature and handwriting of person alleged to have signed or written document produced —

If a document is alleged to be signed or to have been written wholly or in part by any person, the signature or the handwriting of so much of the document as is alleged to be in that person’s handwriting must be proved to be in his handwriting.

धारा 67 भारतीय साक्ष्य अधिनियम