Bare Acts

धारा 68B एनडीपीएस एक्ट | धारा 68B नारकोटिक्स एक्ट | Section 68B NDPS Act in Hindi

धारा 68B एनडीपीएस एक्ट — परिभाषाएं –

इस अध्याय में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो, –

(क) “अपील अधिकरण” से धारा 68ढ में निर्दिष्ट अपील अधिकरण अभिप्रेत है;

(ख) किसी ऐसे व्यक्ति के संबंध में, जिसकी संपत्ति इस अध्याय के अधीन समपहृत की जा सकती है,“सहयुक्त” से अभिप्रेत है-

(i) ऐसा कोई व्यक्ति जो ऐसे व्यक्ति के आवासिक परिसर में (जिसके अंतर्गत उपगृह भी है) रह रहा था या रह रहा है;

(ii) ऐसा कोई व्यक्ति जो ऐसे व्यक्ति के कामकाज का प्रबंध करता था या कर रहा है अथवा लेखा रखता था या रख रहा है;

(iii) कंपनी अधिनियम, 1956 (1956 का 1) के अर्थ में कोई ऐसा व्यक्ति संगम, व्यष्टि-निकाय, भागीदारी फर्म या प्राइवेट कंपनी, जिसका ऐसा व्यक्ति सदस्य, भागीदार या निदेशक रहा था या है;

(iv) ऐसा कोई व्यक्ति जो उपखंड (iii) में निर्दिष्ट किसी व्यक्ति संगम, व्यष्टि-निकाय, भागीदारी फर्म या प्राइवेट कंपनी का किसी भी समय तब सदस्य रहा था या है जब ऐसा व्यक्ति ऐसे संगम, निकाय, भागीदारी फर्म या प्राइवेट कंपनी का सदस्य, भागीदार या निदेशक रहा था या है;

(v) ऐसा कोई व्यक्ति, जो उपखंड (iii) में निर्दिष्ट किसी व्यक्ति संगम, व्यष्टि-निकाय, भागीदारी फर्म या प्राइवेट कंपनी के कामकाज का प्रबंध करता था या कर रहा है अथवा लेखा रखता था या रख रहा है;

(vi) किसी न्यास का न्यासी, जहां-

(1) न्यास ऐसे व्यक्ति द्वारा सृष्ट किया गया है; या

(2) न्यास में ऐसे व्यक्ति द्वारा अभिदाय की गई आस्तियों का उस तारीख को, जिसको आस्तियों का अभिदाय किया गया है, मूल्य (जिसके अंतर्गत उसके द्वारा पहले अभिदाय की गई आस्तियों का, यदि कोई है, मूल्य भी है) उस तारीख को न्यास की आस्तियों के मूल्य के बीस प्रतिशत से कम नहीं है;

(vii) जहां सक्षम प्राधिकारी का उन कारणों से जो लेखबद्ध किए जाएंगे, यह विचार है कि ऐसे व्यक्ति की संपत्तियां किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसकी ओर से धारित की जाती हैं, वहां ऐसा अन्य व्यक्ति;

(ग) “सक्षम प्राधिकारी” से केंद्रीय सरकार का कोई ऐसा अधिकारी अभिप्रेत है जो धारा 68घ के अधीन उसके द्वारा प्राधिकृत किया गया हो;

(घ) “छिपाया जाना” से संपत्ति की प्रकृति, स्रोत, व्ययन, संचलन या स्वामित्व का छिपाया जाना या प्रच्छन्न किया जाना अभिप्रेत है और इसके अंतर्गत इलैक्ट्रानिक पारेषण द्वारा या किसी अन्य साधन द्वारा ऐसी संपत्ति का संचलन या संपरिवर्तन भी है;

(ङ)” रोक लगाना” से धारा 68च के अधीन जारी किए किसी आदेश द्वारा संपत्ति के अंतरण, संपरिवर्तन, व्ययन या संचलन का अस्थायी तौर पर प्रतिषेध करना अभिप्रेत है;

(च) “पहचान करना” के अंतर्गत यह सबूत स्थापित करना है कि संपत्ति अवैध व्यापार से प्राप्त हुई थी या उसमें उसका उपयोग किया गया था;

(छ) किसी ऐसे व्यक्ति के संबंध में जिसे यह अध्याय लागू होता है, “अवैध रूप से अर्जित संपत्ति” से अभिप्रेत है-

(i) ऐसे व्यक्ति द्वारा इस अध्याय के प्रारंभ से पूर्व या उसके पश्चात् अर्जित कोई संपत्ति, जो इस अधिनियम के किन्हीं उपबन्धों के उल्लंघन में प्राप्त या अभिप्राप्त हुई है अथवा उससे हुई मानी जा सकने वाली किसी आय, उपार्जन या आस्तियों से या उनके द्वारा पूर्णतः या भागतः अर्जित की गई है या ऐसी संपत्ति का समतुल्य मूल्य; या

(ii) ऐसे व्यक्ति द्वारा इस अध्याय के प्रारंभ के पूर्व या उसके पश्चात् अर्जित कोई संपत्ति, जो उपखंड (i) में निर्दिष्ट किसी संपत्ति या ऐसी संपत्ति से हुई आय या उपार्जन से पूर्णतः या भागतः हुए माने गए किसी प्रतिफल के लिए या किसी भी साधन से अर्जित की गई है, या ऐसी संपत्ति का समतुल्य मूल्य; या

और इसके अंतर्गत-

(अ) ऐसे व्यक्ति द्वारा धारित ऐसी कोई संपत्ति है जो, उसके किसी पूर्ववर्ती धारक के संबंध में, यदि ऐसा पूर्ववर्ती धारक उसे धारण करने से प्रविरत नहीं हो जाता तो, इस खण्ड के अधीन अवैध रूप से अर्जित संपत्ति होती, जब तक कि ऐसा व्यक्ति या कोई ऐसा अन्य व्यक्ति, जिसने ऐसे पूर्ववर्ती धारक के पश्चात्, या जहां दो या दो से अधिक ऐसे पूर्ववर्ती धारक हैं वहां ऐसे पूर्ववर्ती धारकों में से अंतिम धारक के पश्चात्, किसी समय संपत्ति धारित की थी, पर्याप्त प्रतिफल के लिए सद्भाविक अंतरिती न हो या था ;

(आ) ऐसे व्यक्ति द्वारा इस अध्याय के प्रारंभ के पूर्व या उसके पश्चात् अर्जित ऐसी कोई संपत्ति, जो मद (अ) के अंतर्गत आने वाली किसी संपत्ति से या उससे हुई आय या उपार्जन से पूर्णतः या भागतः हुए माने गए किसी प्रतिफल के लिए या किसी भी साधन से अर्जित की गई है;

(iii) ऐसे व्यक्ति द्वारा, चाहे स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ (संशोधन) अधिनियम, 2014 के प्रारंभ से पूर्व या उसके पश्चात्, ऐसी किसी आय, उपार्जनों या आस्तियों से या द्वारा, जिसका स्रोत नहीं दिया जा सकता है, पूर्णतः या भागतः अर्जित कोई संपत्ति या ऐसी संपत्ति का समतुल्य मूल्य;

(ज) “संपत्ति” से प्रत्येक वर्णन की कोई संपत्ति या आस्तियां, चाहे शाश्वत् या अशाश्वत्, जंगम या स्थावर, मूर्त या अमूर्त हों या नहीं, चाहे कहीं भी अवस्थित हों, अभिप्रेत हैं और इसके अंतर्गत ऐसी संपत्ति या आस्तियों के हक या उसमें हित का साक्ष्य देने वाले विलेख और लिखत भी हैं;

(झ) “नातेदार” से अभिप्रेत है-

                (1) व्यक्ति का पति या पत्नी;

                (2) व्यक्ति का भाई या बहन;

                (3) व्यक्ति की पत्नी या पति का भाई या बहन;

                (4) व्यक्ति का कोई पारंपरिक पुरुष या वंशज;

                (5) व्यक्ति की पत्नी या पति का कोई पारंपरिक पूर्व पुरुष या वंशज;

                (6) उपखंड (2), उपखंड (3), उपखंड (4), या उपखंड (5) में निर्दिष्ट किसी व्यक्ति की पत्नी या पति;

                (7) उपखंड (2) या उपखंड (3) में निर्दिष्ट व्यक्ति का कोई पारंपरिक वंशज;

(ञ) “पता लगाना” से संपत्ति की प्रकृति, स्रोत, व्ययन, संचलन, हक या स्वामित्व का अवधारण करना अभिप्रेत है;

(ट) “न्यास” के अंतर्गत कोई अन्य विधिक बाध्यता भी है ।


Section 68B NDPS Act — Definitions. —

In this Chapter, unless the context otherwise requires,


(a) “Appellate Tribunal” means the Appellate Tribunal 2[referred to in] section 68N;


(b) “associate” in relation to a person whose property is liable to be forfeited under this Chapter, means–


(i) any individual who had been or is residing in the residential premises (including out-houses) of such person;


(ii) any individual who had been or is managing the affairs or keeping the accounts of such person;


(iii) any association of persons, body of individuals, partnership firm, or private company within the meaning of the Companies Act, 1956 (1 of 1956), of which such person had been or is a member, partner or director;


(iv) any individual who had been or is a member, partner or director of an association of persons, body of individuals, partnership firm or private company referred to in sub-clause (iii) at any time when such person had been or is a member, partner or director of such association, body, partnership firm or private company;


(v) any person, who had been or is managing the affairs, or keeping the accounts, of any association of persons, body of individuals, partnership firm or private company referred to in sub-clause (iii);


(vi) the trustee of any trust, where,–


(1) the trust has been created by such person; or


(2) the value of the assets contributed by such person (including the value of the assets, if any, contributed by him earlier) to the trust amounts, on the date on which contribution is made, to not less than twenty per cent. of the value of the assets of the trust on that date;


(vii) where the competent authority, for reasons to be recorded in writing, considers that any properties of such person are held on his behalf by any other person, such other person;


(c) “competent authority” means an officer of the Central Government authorised by it under section 68D;


(d) concealment means the concealment or disguise of the nature, source, disposition, movement or ownership of property and includes the movement or conversion of such property by electronic transmission or by any other means;


(e) “freezing” means temporarily prohibiting the transfer, conversion, disposition or movement of property by an order issued under section 68F;


(f) “identifying includes establishment of proof that the property was derived from, or used in, the illicit traffic;


(g) illegally acquired property”, in relation to any person to whom this Chapter applies, means,–


(i) any property acquired by such person, whether before or after the commencement of this Chapter, wholly or partly out of or by means of any income, earnings or assets derived or obtained from or attributable to 3[the contravention of any provisions 4[ of this Act or the equivalent value of such property; or]]


(ii) any property acquired by such person, whether before or after the commencement of this Chapter, for a consideration, or by any means wholly or partly traceable to any property referred to in sub-clause (i) or the income or earning from 5[such property or the equivalent value of such property; or[


6[(iii) any property acquired by such person, whether before or after the commencement of the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (Amendment) Act, 2014, wholly or partly out of or by means of any income, earnings or assets the source of which cannot be proved, or the equivalent value of such property,]


and includes–


(A) any property held by such person which would have been, in relation to any previous holder thereof, illegally acquired property under this clause if such previous holder had not ceased to hold it, unless such person or any other person who held the property at any time after such previous holder or, where there are two or more such previous holders, the last of such previous holders is or was a transferee in good faith for adequate consideration;


(B) any property acquired by such person, whether before or after the commencement of this Chapter, for a consideration, or by any means, wholly or partly traceable to any property falling under item (A), or the income or earnings therefrom;


7[(h) “property” means any property or assets of every description, whether corporeal or incorporeal, movable or immovable, tangible or intangible, wherever located and includes deeds and instruments evidencing title to, or interest in, such property or assets;] धारा 68B एनडीपीएस एक्ट


(i) relative means


(1) spouse of the person;


(2) brother or sister of the person;


(3) brother or sister of the spouse of the person;


(4) any lineal ascendant or descendant of the person;


(5) any lineal ascendant or descendant of the spouse of the person;


(6) spouse of a person referred to in sub-clause (2), sub-clause (3), sub-clause (4) or sub-clause (5);


(7) any lineal descendant of a person referred to in sub-clause (2) or sub-clause (3);


(j) “tracing” means determining the nature, source, disposition, movement, title or ownership of property;


(k) “trust” includes any other legal obligation.

धारा 68B एनडीपीएस एक्ट धारा 68B एनडीपीएस एक्ट धारा 68B एनडीपीएस एक्ट