Bare Acts

धारा 74 भारतीय साक्ष्य अधिनियम | धारा 74 साक्ष्य अधिनियम| Section 74 Indian Evidence Act in hindi

धारा 74 भारतीय साक्ष्य अधिनियम – लोक दस्तावेजें —

निम्नलिखित दस्तावेजें लोक दस्तावेजें हैं :-

(1) वे दस्तावेजें जो:-

(i) प्रभुतासम्पन्न प्राधिकारी के,

(ii) शासकीय निकायों और अधिकरणों के, तथा

(iii) भारत के किसी भाग के या कामनवेल्थ के या किसी विदेश के विधायी, न्यायिक तथा कार्यपालक लोक आफिसरों के, कार्यों के रूप में या कार्यों के अभिलेख के रूप में हैं;

(2) किसी राज्य में रखे गए प्राइवेट दस्तावेजों के लोक अभिलेख ।


Section 74 Indian Evidence Act – Public documents —

The following documents are public documents: —

(1) Documents forming the acts, or records of the acts —

(i) of the sovereign authority,

(ii) of official bodies and tribunals, and

(iii) of public officers, legislative, judicial and executive, 1[of any part of India or of the Commonwealth], or of a foreign country;

(2) Public records kept 2[in any State] of private documents.


1. The original words “whether of British India, or of any other part of Her Majesty’s Dominios” have successively been amended by the A.O. 1948 and the A.O. 1950 to read as above.

2. Subs. by the A.O. 1950, for “in any Province”

धारा 74 भारतीय साक्ष्य अधिनियम