Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 104 | Section 104 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 104 – नियम बनाने की शक्ति–

उच्च न्यायालय स्वयं अपने यहां और अपने अधीक्षणाधीन न्यायालयों में इस अध्याय में अंतर्विष्ट उपबन्धों के कार्यान्वयन के लिए समय-समय पर ऐसे नियम बना सकेगा जो इस अधिनियम से संगत हों।


Section 104 TPA – Power to make rules –

The High Court may, from time to time, make rules consistent with this Act for carrying out, in itself and in the Courts of Civil Judicature subject to its superintendence, the provisions contained in this Chapter.