Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 129 | Section 129 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 129 -आसन्न मरण दान और मोहमेडन विधि की ब्यावृत्ति—

इस अध्याय की किसी भी बात का सम्बन्ध जंगम सम्पत्ति के उन दानों से नहीं है जो मृत्यु को आसन्न मान कर किए गए हैं और न वह मोहमेडन विधि के किसी नियम पर प्रभाव डालने वाली समझी जाएगी।


Section 129 TPA – Saving of donations mortis causa and Muhammadan law –

Nothing is this Chapter related to gifts of moveable property made in contemplation of death, or shall be deemed to affect any rule of Muhammadan law 1***.


1. The words and figures “or, save as provided by section 123, any rule of Hindu or Buddhist law” omitted by Act 20 of 1929, s. 61.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 129