संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 133 – ऋणी की शोधन-क्षमता की वारंटी–
जहां कि ऋण का अन्तरक ऋणी की शोधन-क्षमता की वारण्टी देता है वहां तत्प्रतिकूल संविदा न हो तो वह वारण्टी उस ऋणी की अन्तरण के समय की शोधन-क्षमता को ही लागू होती है और जहां कि अन्तरण प्रतिफल के लिए किया जाता है, वहां ऐसे प्रतिफल की रकम या मूल्य तक परिसीमित रहती है।
Section 133 TPA – Warranty of solvency of debtor –
Where the transferor of a debt warrants the solvency of the debtor, the warranty, in the absence of a contract to the contrary, applies only to his solvency at the time of the transfer, and is limited, where the transfer is made for consideration, to the amount or value of such consideration.