Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 135 | Section 135 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 135 – अग्नि बीमा पॉलिसी के अधीन के अधिकारों का समनुदेशन-

अग्नि बीमा पॉलिसी के पृष्ठांकन या अन्य लेखन द्वारा ऐसे हर समनुदेशिती को, जिसमें बीमाकृत विषयवस्तु में की सम्पत्ति समनुदेशन की तारीख पर आत्यन्तिक रूप से निहित हो, वाद के सब अधिकार ऐसे अन्तरित और उसमें ऐसे निहित हो जाएंगे मानो उस पॉलिसी में अन्तर्विष्ट संविदा स्वयं उससे ही की गई थी।


Section 135 TPA –1[Assignment of rights under policy of insurance against fire.–

Every assignee by endorsement or other writing, of a policy of insurance against fire, in whom the property in the subject insured shall be absolutely vested at the date of the assignment, shall have transferred and vested in him all rights of suit as if the contract contained in the policy had been made with himself.]


1. Subs. by Act 6 of 1944, s. 3, for section 135.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 135