Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 16 | Section 16 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 16 – अंतरण का किसी पूर्विक हित की निष्फलता पर प्रभावी होना-

जहां कि व्यक्ति या व्यक्तियों के किसी वर्ग के फायदे के लिए सृष्ट हित धाराओं 13 और 14 में अन्तर्विष्ट नियमों में से किसी के कारण ऐसे व्यक्ति या ऐसे संपूर्ण वर्ग के सम्बन्ध में निष्फल हो जाता है, वहां उसी संव्यवहार में सृष्ट और ऐसे पूर्विक हित की निष्फलता के पश्चात् या पर प्रभावी होने के लिए आशयित कोई हित भी निष्फल हो जाता है।


Section 16 TPA – Transfer to take effect on failure of prior interest

1[Where, by reason of any of the rules contained in sections 13 and 14, an interest created for the benefit of a person or of a class of persons fails in regard to such person or the whole of such class, any interest created in the same transaction and intended to take effect after or upon failure of such prior interest also fails.]


35. Subs. by s. 10, ibid., for sections 16, 17 and 18.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 16 संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 16