Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 29 | Section 29 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 29 – उत्तरभाव्य शर्त की पूर्ति-

पूर्वगामी अंतिम धारा द्वारा अनुध्यात किस्म का परतर ब्ययन प्रभावी नहीं हो सकता, जब तक कि शर्त की पूर्ति यथावत् नहीं हो जाती।

दृष्टांत

क 500 रुपए ख को उसके प्राप्तवय होने या विवाह करने पर उसे दिए जाने के लिए इस उपबन्ध के साथ अन्तरित करता है कि यदि ख अप्राप्तवय ही मर जाए या ग की सम्मति के बिना विवाह कर ले, तो वे 500 रुपए घ को मिलेंगे। ख केवल 17 वर्ष की आयु में और ग की सम्मति के बिना विवाह करता है। घ को अन्तरण प्रभावी हो जाता है।

Section 29 TPA – Fulfilment of condition subsequent –

An ulterior disposition of the kind contemplated by the last preceding section cannot, take effect unless the condition is strictly fulfilled.

Illustrations

A transfers Rs. 500 to B, to be paid to him on his attaining his majority or marrying, with a proviso that, if B dies a minor or marries without C’s consent, the Rs. 500 shall go to D. B marries when only 17 years of age, without C’s consent. The transfer to D takes effect.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 29 संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 29