Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 32 | Section 32 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 32 – ऐसी शर्त अविधिमान्य नहीं होनी चाहिए-

इसके लिए कि यह शर्त विधिमान्य हो कि हित के अस्तित्व का अंत हो। जाएगा, यह आवश्यक है कि वह घटना, जिससे वह सम्बन्धित है, ऐसी हो जो हित के सृजन की शर्त विधितः हो सकती है।


Section 32 TPA – Such condition must not be invalid.

In order that a condition that an interest shall cease to exist may be valid, it is necessary that the event to which it relates be one which could legally constitute the condition of the creation of an interest.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 32