संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 8 – अंतरण का प्रभाव—
जब तक कि कोई भिन्न आशय अभिव्यक्त न हो या आवश्यक रूप से विवक्षित न हो, सम्पत्ति का अन्तरण अन्तरिती को तत्काल ही सम्पत्ति में के और उसकी विधिक प्रसंगतियों में के उस समस्त हित का संक्रामण कर देता है जिसका संक्रामण करने के लिए अन्तरक तब समर्थ हो।
ऐसी प्रसंगतियों के अन्तर्गत आते हैं
जहां कि सम्पत्ति भूमि हो, वहां उससे उपाबद्ध सुखाचार, अन्तरण के पश्चात् प्रोद्भवमान उसके भाटक और लाभ तथा भूबद्ध सब चीजें,
और जहां कि संपत्ति भूबद्ध मशीनरी हो, वहाँ उसके जंगम भाग,
और जहां कि संपत्ति कोई गृह हो वहां उसके उपाबद्ध सुखाचार, अंतर के पश्चात् प्रोद्भवमान उसका भाटक और इसके साथ स्थायी उपयोग के लिए उपबन्धित उसके ताले, चाबियां, छड़ें, द्वार, खिड़कियां और अन्य सब चीजें,
और जहां कि संपत्ति कोई ऋण या अन्य अनुयोज्य दावा हो वहां उसके लिए प्रतिभूतियां (उस दशा के सिवाय जिसमें वे ऐसे अन्य ऋणों या दावों के लिए भी हैं, जिन्हें अन्तरिती को अन्तरित नहीं किया गया है), किन्तु अंतरण के पूर्व प्रोद्भूत ब्याज की बकाया नहीं,
और जहां कि संपत्ति धन या आय देने वाली अन्य सम्पत्ति हो, वहां अंतरण के प्रभावशील होने के पश्चात् प्रोद्भवमान उसका ब्याज या आय।
Section 8 TPA – Operation of transfer –
Unless a different intention is expressed or necessarily implied, a transfer of property passes forthwith to the transferee all the interest which the transferor is then capable of passing in the property, and in the legal incidents thereof.
Such incidents include, where the property is land, the easements annexed thereto, the rents and profits thereof accruing after the transfer, and all things attached to the earth;
and, where the property is machinery attached to the earth, the moveable parts thereof;
and, where the property is a house, the easements annexed thereto, the rent thereof accruing after the transfer, and the locks, keys, bars, doors, windows and all other things provided for permanent use therewith;
and, where the property is a debt or other actionable claim, the securities therefor (except where they are also for other debts or claims not tr ansferred to the transferee), but not arrears of interest accured before the transfer;
and, where the property is money or other property yielding income, the interest or income thereof accruing after the transfer takes effect. संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 8