Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 9 | Section 9 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 9 – मौखिक अंतरण —

हर उस दशा में, जिसमें विधि द्वारा कोई लेख अभिब्यक्ततः अपेक्षित नहीं है, सम्पत्ति का अन्तरण लिखे बिना किया जा सकेगा।


Section 9 TPA – Oral transfer

A transfer of property may be made without writing in every case in which a writing is not expressly required by law.