Bare Acts

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 98 | Section 98 TPA in hindi

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 98 – विलक्षण बंधकों के पक्षकारों के अधिकार और दायित्व-

विलक्षण बन्धक की दशा में पक्षकारों के अधिकार और दायित्व बन्धक विलेख में यथासाक्षित उनकी संविदा द्वारा, तथा ऐसी संविदा के विस्तार के बाहर स्थानीय प्रथा द्वारा अवधारित होंगे।


Section 98 TPA – Rights and liabilities of parties to anomalous mortgages –

In the case of 1[an anomalous mortgage] the rights and liabilities of the parties shall be determined by their contract as evidenced in the mortgage-deed, and, so far as such contract does not extend, by local usage.


1. Subs. by Act 20 of 1929, s. 49, for certain words.

संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 98