Bare Acts

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 347 | सीआरपीसी की धारा 347 | Section 347 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 347 — रजिस्ट्रार या उप-रजिस्ट्रार कब सिविल न्यायालय समझा जाएगा —

जब राज्य सरकार ऐसा निदेश दे तब कोई भी रजिस्ट्रार या कोई भी उप-रजिस्ट्रार, जो रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1908 (1908 का 16) के अधीन नियुक्त है, धारा 345 और 346 के अर्थ में सिविल न्यायालय समझा जाएगा।


Section 347 CrPC — When Registrar or Sub-Registrar to be deemed a Civil Court —

When the State Government so directs, any Registrar or any Sub-Registrar appointed under the 1* * * Registration Act, 1908 (16 of 1908), shall be deemed to be a Civil Court within the meaning of sections 345 and 346.