Bare Acts

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 379 | सीआरपीसी की धारा 379 | Section 379 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 379 — कुछ मामलों में उच्च न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध किए जाने के विरुद्ध अपील —

यदि उच्च न्यायालय ने अभियुक्त व्यक्ति की दोषमुक्ति के आदेश को अपील में उलट दिया है और उसे दोषसिद्ध किया है तथा उसे मृत्यु या आजीवन कारावास या दस वर्ष अथवा अधिक की अवधि के कारावास का दण्ड दिया है तो वह उच्चतम न्यायालय में अपील कर सकता है।


Section 379 CrPC — Appeal against conviction by High Court in certain cases —    

Where the High Court has, on appeal, reversed an order of acquittal of an accused person and convicted him and sentenced him to death or to imprisonment for life or to imprisonment for a term of ten years or more, he may appeal to the Supreme Court.

सीआरपीसी की धारा 379