Bare Acts

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 425 | सीआरपीसी की धारा 425 | Section 425 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 425 —  वारण्ट कौन जारी कर सकेगा —

किसी दण्डादेश के निष्पादन के लिए प्रत्येक वारण्ट या तो उस न्यायाधीश या मजिस्ट्रेट द्वारा, जिसने दण्डादेश पारित किया है या उसके पद-उत्तरवर्ती द्वारा जारी किया जा सकता है।


Section 425 CrPC —  Who may issue warrant —

Every warrant for the execution of a sentence may be issued either by the Judge or Magistrate who passed the sentence, or by his successor-in-office.