Bare Acts

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 474 | सीआरपीसी की धारा 474 | Section 474 CrPC in hindi

सीआरपीसी की धारा 474 — उच्च न्यायालयों के समक्ष विचारण —

जब किसी अपराध का विचारण उच्च न्यायालय द्वारा धारा 407 के अधीन न करके अन्यथा किया जाता है तब वह अपराध के विचारण में वैसी ही प्रक्रिया का अनुपालन करेगा, जिसका सेशन न्यायालय अनुपालन करता यदि उसके द्वारा उस मामले का विचारण किया जाता।


Section 474 CrPC — Trials before High Courts –

When an offence is tried by the High Court otherwise than under section 407, it shall, in the trial of the offence, observe the same procedure as a Court of Sessions would observe, if it were trying the case.

सीआरपीसी की धारा 474