अनुसूची 1 यूएपीए एक्ट —
पहली अनुसूची
धारा 2 (1) (ड),धारा 35 ,धारा 36 और धारा 38(1) देखिए
आतंकवादी संगठन
1. बब्बर खालसा इंटरनेशनल ।
2. खालिस्तान कमांडो फोर्स ।
3. खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ।
4. इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन ।
5. लश्कर-ए-तैयबा/पासबान-ए-अहले हदीस ।
6. जैश-ए-मोहम्मद/तहरीक-ए-फुरकौन ।
7. हरकत-उल-मुजाहिदीन और हरकत-उल-अंसार और हरकत-उल-जैहाद-ए-इस्लामी और अंसार -उल उम्माह (एयूयू)।
8. हिजबुल मुजाहिदीन/हिजबुल मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट ।
9. अल अमर मुजाहिदीन ।
10. जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट ।
11. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ।
12. नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) ।
13. पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ।
14. यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) ।
15. पीपल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी आफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके) ।
16. कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) ।
17. कांग्लेई योल कान्बालुप (केवाई केएल) ।
18. मणिपुर पीपल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ) ।
19. आल त्रिपुरा टाइगर फोर्स ।
20. नेशनल लिबरेशन फ्रंट आफ त्रिपुरा ।
21. लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम (एलटीटीई) ।
22. स्टुडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया ।
23. दीनदार अंजुम ।
24. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट) पीपल्स वार, उसकी सभी विरचनाएं और फ्रंट संगठन।
25. माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी), उसकी सभी विरचनाएं और फ्रंट संगठन ।
26. अल बद्र ।
27. जमियत-उल-मुजाहिद्दीन ।
28. अल-कायदा/भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (ए क्यू आई एस) और उसके सभी स्वरुप l
29. दुखतरान-ए-मिल्लत (डीईएम) ।
30. तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी (टीएनएलए) ।
31. तमिल नेशनल रिट्रीबल ट्रुप्स (टीएनआरटी) ।
32. अखिल भारत नेपाली एकता समाज (एबीएनईएस) ।]
33. संयुक्त राष्ट्र (सुरक्षा परिषद्) अधिनियम, 1947 की धारा 2 के तहत बने और समय-समय पर संशोधित हुए यू. एन. प्रिवेंशन एंड सप्रेशन ऑफ़ टेररिज्म (इम्प्लीमेंटेशन ऑफ़ सिक्योरिटी काउन्सिल रेजोल्युशन) ऑर्डर, 2007 की अनुसूची में सूचीबद्ध संगठन ।
34. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओइस्ट), उसकी सभी विरचनाएं और फ्रंट संगठन
35. इण्डियन मुजाहिदीन, उसकी सभी विरचनाएं और फ्रंट संगठन
36. गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए), उसकी सभी विरचनाएं और फ्रंट संगठन
37. कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन, इसके सभी घटक और प्रमुख संगठन ।
38. इस्लामिक स्टेट/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लीवेंट / इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया / दायेश / खोरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आई एस के पी) / आई एस आई एस विलायत खोरासान/इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड शाम–खोरासान (आई एस आई एसके) तथा इसके सभी स्वरूप ।
39. नेशनल सोशलिस्ट काउन्सिल ऑफ नागालैण्ड (खापलांग) [एनएससीएन (के)], इसके सभी घटक और प्रमुख संगठन ।
40. दि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और उसके सभी स्वरूप ।
41. तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) और उसके सभी स्वरूप ।
42. जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और जमात-उल मुजाहिदीन इण्डिया और जमात-उल-मुजाहिदीन हिन्दुस्तान और उसके सभी स्वरूप ।