Bare Acts

धारा 12 परिसीमा अधिनियम | धारा 12 लिमिटेशन एक्ट | Section 12 Limitation Act in hindi

धारा 12 परिसीमा अधिनियम — विधिक कार्यवाहियों में समय का अपवर्जन-

(1) किसी वाद, अपील या आवेदन के परिसीमा काल की संगणना करने में वह दिन अपवर्जित कर दिया जाएगा, जिससे ऐसे परिसीमा काल की गणना की जानी है ।

(2) किसी अपील के लिए अथवा ऐसे आवेदन के लिए, जो अपील की इजाजत या पुनरीक्षण के, या किसी निर्णय के पुनर्विलोकन के लिए हो, परिसीमा काल की संगणना करने में वह दिन, जिस दिन परिवादित निर्णय सुनाया गया था तथा उस डिक्री, दण्डादेश या आदेश की, जिसकी अपील की गई है या जिसका पुनरीक्षण या पुनर्विलोकन ईप्सित है प्रतिलिपि अभिप्राप्त करने के लिए अपेक्षित समय अपवर्जित कर दिया जाएगा ।

(3) जहां कि किसी डिक्री या आदेश की अपील की जाती है या उसका पुनरीक्षण या पुनर्विलोकन ईप्सित है या जहां कि किसी डिक्री या आदेश की अपील की इजाजत के लिए आवेदन किया जाता है, वहां उस निर्णय की ॥। प्रतिलिपि अभिप्राप्त करने के लिए अपेक्षित समय भी अपवर्जित कर दिया जाएगा ।

(4) किसी पंचाट के अपास्त किए जाने के लिए आवेदन के परिसीमा काल की संगणना करने में पंचाट की प्रतिलिपि अभिप्राप्त करने के लिए अपेक्षित समय अपवर्जित कर दिया जाएगा ।

स्पष्टीकरण- किसी डिक्री या आदेश की प्रतिलिपि अभिप्राप्त करने के लिए अपेक्षित समय की इस धारा के अधीन संगणना करने में वह समय अपवर्जित नहीं किया जाएगा जो न्यायालय ने उस डिक्री या आदेश की प्रतिलिपि के लिए आवेदन किए जाने से पूर्व डिक्री या आदेश को तैयार करने में लगाया हो ।


Section 12 Limitation Act — Exclusion of time in legal proceedings–

(1) In computing the period of limitation for any suit, appeal or application, the day from which such period is to be reckoned, shall be excluded.



(2) In computing the period of limitation for an appeal or an application for leave to appeal or for revision or for review of a judgment, the day on which the judgment complained of was pronounced and the time requisite for obtaining a copy of the decree, sentence or order appealed from or sought to be revised or reviewed shall be excluded.



(3) Where a decree or order is appealed from or sought to be revised or reviewed, or where an application is made for leave to appeal from a decree or order, the time requisite for obtaining a copy of the judgment 2 *** shall also be excluded.



(4) In computing the period of limitation for an application to set aside an award, the time requisite for obtaining a copy of the award shall be excluded. धारा 12 परिसीमा अधिनियम



Explanation.—In computing under this section the time requisite for obtaining a copy of a decree or an order, any time taken by the court to prepare the decree or order before an application for a copy thereof is made shall not be excluded.

धारा 12 परिसीमा अधिनियम धारा 12 परिसीमा अधिनियम धारा 12 परिसीमा अधिनियम