Bare Acts

धारा 14 बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम | 14 Prohibition of Child Marriage Act in hindi

धारा 14 बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम – व्यादेशों के उल्लंघन में बाल-विवाहों का शून्य होना-

धारा 13 के अधीन जारी किए गए व्यादेशों के उल्लंघन में, चाहे वह अंतरिम हो या अंतिम, अनुष्ठापित किया गया कोई बाल-विवाह प्रारंभ से ही शून्य होगा ।


14 Prohibition of Child Marriage Act – Child marriages in contravention of injunction orders to be void-

Any child marriage solemnised in contravention of an injunction order issued under section 13, whether interim or final, shall be void ab initio.

धारा 14 बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम