धारा 15 आर्म्स एक्ट – अनुज्ञप्ति की अस्तित्वावधि और उसका नवीकरण :-
(1) धारा 3 के अधीन की अनुज्ञप्ति यदि पहले ही प्रतिसंहृत न कर दी जाए तो वह उस तारीख से, जिसको वह अनुदत्त की जाए, पांच वर्ष की कालावधि के लिए प्रवृत्त बनी रहेगी :
परन्तु ऐसी अनुज्ञप्ति लघुतर कालावधि के लिए अनुदत्त की जा सकेगी, यदि वह व्यक्ति जिसके द्वारा वह अनुज्ञप्ति अपेक्षित है वैसा चाहे या यदि अनुज्ञापन प्राधिकारी उन कारणों से जो लेखन द्वारा अभिलिखित किए जाएंगे किसी मामले में यह समझे कि अनुज्ञप्ति लघुतर कालावधि के लिए अनुदत की जानी चाहिए।
परंतु यह और कि धारा 3 के अधीन अनुदत्त अनुज्ञप्ति, धारा 9 की उपधारा(1) के खंड (क) के उपखंड (ii) और उपखंड (iii) में विनिर्दिष्ट शर्तों के अध्याधीन होगी और अनुज्ञप्तिधारी, अनुज्ञप्ति को उस तारीख से, जिसको यह अनुदत्त या नवीकृत की जाए, प्रत्येक पांच वर्ष के पश्चात, अनुज्ञापन प्राधिकारी के समक्ष अग्न्यायुध या गोला-बारूद और संबंधित दस्तावेज सहित पेश करेगा।
(2) अध्याय 2 के किसी अन्य उपबन्ध के अधीन की अनुज्ञप्ति यदि पहले ही प्रतिसंहृत न कर दी जाए तो उस तारीख से, जिसको वह अनुदत्त की जाए, ऐसी कालावधि के लिए प्रवृत्त बनी रहेगी जिससे अनुज्ञापन प्राधिकारी हर एक मामले में अवधारित करे ।
(3) हर अनुज्ञप्ति उस दशा के सिवाय जिसमें अनुज्ञापन प्राधिकारी उन कारणों से जो लेखन द्वारा अभिलिखित किए जाएंगे किसी मामले में अन्यथा विनिश्चित करे, उतनी ही कालावधि के लिए नवीकरणीय होगी, जितनी के लिए कि वह अनुज्ञप्ति मूलतः अनुदत्त की गई थी और समय-समय पर इसी प्रकार नवीकरणीय होगी और धाराओं 13 और 14 के उपबन्ध अनुज्ञप्ति के नवीकरण को वैसे ही लागू होंगे, जैसे वे उनके अनुदान को लागू होते हैं|
15 Arms Act -Duration and renewal of licence:-
(1) A licence under section 3 shall, unless revoked earlier, continue in force for a period of three years from the date on which it is granted:
Provided that such a licence may be granted for a shorter period if the person by whom the licence is required so desires or if the licensing authority for reasons to be recorded in writing considers in any case that the licence should be granted for a shorter period. धारा 15 आर्म्स एक्ट
(2) A licence under any other provision of Chapter II shall, unless revoked earlier, continue in force for such period from the date on which it is granted as the licensing authority may in each case determine.
(3) Every licence shall, unless the licensing authority for reasons to be recorded in writing otherwise decides in any case, be renewable for the same period for which the licence was originally granted and shall be so renewable from time to time, and the provisions of sections 13 and 14 shall apply to the renewal of a licence as they apply to the grant thereof.