Bare Acts

धारा 27 आर्म्स एक्ट | धारा 27 आयुध अधिनियम | 27 Arms Act in hindi

धारा 27 आर्म्स एक्ट- आयुधों आदि के प्रयोग हेतु दंड-

(1) जो कोई धारा 5 के उल्लंघन में किन्हीं आयुधों या गोला-बारूद को उपयोग में लाएगा वह कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष से कम नहीं होगी किन्तु जो सात वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डनीय होगा, और जुर्माने से भी, दण्डनीय होगा ।

(2) जो कोई धारा 7 के उल्लंघन में किन्हीं प्रतिषिद्ध आयुधों या किसी प्रतिषिद्ध गोला-बारूद का प्रयोग करता है तो कारावास से, जिसकी अवधि सात वर्ष से कम नहीं होगी, किन्तु जो आजीवन कारावास की हो सकेगी, दण्डनीय होगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।

(3) जो कोई धारा 7 के उल्लंघन में किन्हीं प्रतिषिद्ध आयुधों या प्रतिषिद्ध गोला-बारूद का प्रयोग करता है या ऐसा कोई कार्य करता है और ऐसे प्रयोग या कार्य किसी भी व्यक्ति की मृत्यु का करण बन जाये तो मृत्युदण्ड या आजीवन कारावास से दण्डनीय होगा और जुर्माने का भी दाई होगा।


27 Arms Act- Punishment for using arms, etc

(1) Whoever uses any arms or ammunition in contravention of section 5 shall be punishable with imprisonment for a term which shall not be less than three years but which may extend to seven years and shall also be liable to fine.

(2) Whoever uses any prohibited arms or prohibited ammunition in contravention of section 7 shall be punishable with imprisonment for a term which shall not be less than seven years but which may extend to imprisonment for life and shall also be liable to fine.

(3) Whoever uses any prohibited arms or prohibited ammunition or does any act in contravention of section 7 and such use or act results in the death of any other person, shall be punishable with death.

धारा 27 आर्म्स एक्ट धारा 27 आर्म्स एक्ट