धारा 27 परिसीमा अधिनियम — सम्पत्ति पर के अधिकार का निर्वापित होना-
उस कालावधि के पर्यवसान पर, जो किसी सम्पत्ति के कब्जे का वाद संस्थित किए जाने के निमित्त किसी व्यक्ति के लिए एतद्द्वारा परिसीमित है, ऐसी सम्पत्ति पर उसका अधिकार निर्वापित हो जाएगा ।
Section 27 Limitation Act — Extinguishment of right to property.–
At the determination of the period hereby limited to any person for instituting a suit for possession of any property, his right to such property shall be extinguished.