Bare Acts

धारा 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट | Section 3(2)(va) SC ST Act in Hindi

धारा 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट:-

अनुसूची में विनिर्दिष्ट कोई अपराध किसी व्यक्ति या संपत्ति के विरुद्ध, यह जानते हुए करेगा कि ऐसा व्यक्ति अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य है या वह संपत्ति ऐसे सदस्य की है, वह ऐसे अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता के अधीन यथा विनिर्दिष्ट दंड से दंडनीय होगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा ।

[अनुसूची [धारा 3(2)(va)]

भारतीय दंड संहिता
के अधीन धारा
अपराध का विवरण
120Aआपराधिक षड्यंत्र की परिभाषा
120Bआपराधिक षड्यंत्र का दंड
141विधिविरुद्ध जमाव ।
142विधिविरुद्ध जमाव का सदस्य होना ।
143विधिविरुद्ध जमाव के लिए दंड ।
144घातक आयुध से सज्जित होकर विधिविरुद्ध जमाव में सम्मिलित होना ।
145किसी विधिविरुद्ध जमाव में यह जानते हुए कि उसके बिखर जाने का समादेश दे
दिया गया है, सम्मिलित होना या उसमें बने रहना ।
146बल्वा करना ।
147बल्वा करने के लिए दंड ।
148घातक आयुध से सज्जित होकर बल्वा करना ।
217लोक सेवक द्वारा किसी व्यक्ति को दंड से या किसी संपत्ति के समपहरण से बचाने के आशय से विधि के
निदेश की अवज्ञा ।
319उपहति ।
320घोर उपहति ।
323स्वेच्छया उपहति कारित करने के लिए दंड ।
324खतरनाक आयुधों या साधनों द्वारा स्वेच्छया उपहति कारित करना ।
325स्वेच्छया घोर उपहति कारित करने के लिए दंड ।
326Bस्वेच्छया अम्ल फेंकना या फेंकने का प्रयत्न करना ।
332लोक सेवक को अपने कर्तव्य से भयोपरत करने के लिए स्वेच्छया उपहति कारित
करना ।
341सदोष अवरोध के लिए दंड ।
354स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग ।
354Aलैंगिक उत्पीड़न और लैंगिक उत्पीड़न के लिए दंड ।
354Bविवस्त्र करने के आशय से स्त्री पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग ।
354Cदृश्यरतिकता ।
354Dपीछा करना ।
359व्यपहरण ।
363व्यपहरण के लिए दंड ।
365किसी व्यक्ति का गुप्त रीति से और सदोष परिरोध करने के आशय से व्यपहरण या अपहरण ।
376Bपति द्वारा अपनी पत्नी के साथ पृथक्करण के दौरान मैथुन ।
376Cप्राधिकार में किसी व्यक्ति द्वारा मैथुन ।
447आपराधिक अतिचार के लिए दंड
506आपराधिक अभित्रास के लिए दंड ।
509शब्द, अंगविक्षेप या कार्य जो किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करने के लिए आशयित है ।]
धारा 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट धारा 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट धारा 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट